खगड़िया शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, 19.39 करोड़ की लागत से बायपास सड़क निर्माण जल्द शुरू

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बच्चों और अभिभावकों को बरसात में मिलेगी राहत: पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के प्रयास से बायपास निर्माण का सपना हुआ साकार
ब्यूरो रिपोर्ट| खगड़िया
खगड़िया शहर को जाम से निजात दिलाने और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए 19.39 करोड़ रुपए की लागत से बायपास सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। राजद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के लंबे प्रयासों का यह परिणाम है। यह बायपास सड़क बापू नगर बलुआही स्थित गांधी पार्क से गायत्री मंदिर होते हुए बखरी बस स्टैंड हनुमान ट्रेडिंग तक बनेगी। उक्त जानकारी देते हुए राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि खगड़िया के इस बायपास सड़क और स्टेशन रोड के निर्माण को लेकर वे वर्षों से प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार में जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने, तो पटना जाकर उनसे इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए आग्रह किया था। तेजस्वी यादव ने इस पर सहमति जताते हुए कार्यवाही शुरू कराई। स्टेशन रोड के निर्माण के लिए एक वर्ष पहले 12 करोड़ की राशि का टेंडर निकला, लेकिन प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण काम शुरू नहीं हो सका। अब बायपास सड़क निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। 12 दिसंबर 2024 को बाढ़ प्रमंडल-1 ने खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के सुरक्षा बांध के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण, और कालिकरण के साथ-साथ एंटी फ्लड सुलिस गेट के पुनर्निर्माण का टेंडर जारी किया है। 13 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बच्चों को मिलेगा फायदा
बायपास सड़क के पास स्थित डीएवी स्कूल और जेएनकेटी स्कूल के बच्चे बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ और गड्ढों की वजह से परेशान होते थे। इससे उनकी यूनिफॉर्म खराब हो जाती थी। सड़क निर्माण से अब उन्हें इस समस्या से राहत मिलेगी।
राजद जिलाध्यक्ष के प्रयास का परिणाम
मनोहर यादव ने बताया कि जब वे नगर सभापति थे, तब मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत बायपास सड़क का निर्माण कराया गया था, जिससे शहर को जाम से राहत मिली। हालांकि भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि बायपास सड़क को चलने लायक बनाए रखने के लिए वे हर वर्ष उसमें ईंट और कंकड़ डालकर काम चलाते रहे। उन्होंने कहा कि 2017 में नगर परिषद के जरिए डीएवी स्कूल से छठ मंदिर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया था। दो लेयर जेएसबी का काम भी पूरा हुआ था, लेकिन उस समय की स्थानीय विधायक के विरोध और प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण काम रुकवा दिया गया।
शहर को मिलेगा बड़ा लाभ
अब बायपास सड़क के निर्माण से खगड़िया शहर को जाम से राहत मिलेगी। यह सड़क डीएवी स्कूल, जेएनकेटी स्कूल, और शहर के अन्य घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ने के साथ-साथ आवागमन को सुगम बनाएगी। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि, “यह मेरे लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। बायपास निर्माण शुरू होने के बाद शहरवासियों और बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।”

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
